दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : प्रधानमंत्री मोदी बोले- न्याय की जीत हुई - : प्रधानमंत्री मोदी बोले

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Mar 20, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 12:00 PM IST

11:25 March 20

निर्भया केस : प्रधानमंत्री मोदी बोले- न्याय की जीत हुई

नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज निर्भया के साथ न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

पीएम ने कहा कि  हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाए, जहां समानता और अवसर पर जोर दिया जाए.

बता दें कि दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले के चारों दोषियों को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई. इसके साथ ही देश को झकझोर देने वाले, यौन उत्पीड़न के इस भयानक अध्याय का अंत हो गया.

मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी के फंदे पर लटकाया गया.

इस मामले की 23 वर्षीय पीड़िता को 'निर्भया' नाम दिया गया था जो फिजियोथैरेपी की छात्रा थी.

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, डॉक्टरों ने शवों की जांच की और चारों को मृत घोषित कर दिया.

जेल अधिकारियों ने बताया कि चारों दोषियों के शव करीब आधे घंटे तक फंदे पर झूलते रहे जो जेल नियमावली के अनुसार फांसी के बाद की अनिवार्य प्रक्रिया है.

दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी गई. इस जेल में 16,000 से अधिक कैदी हैं.

चारों दोषियों ने फांसी से बचने के लिए अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया और बृहस्पतिवार की रात तक इस मामले की सुनवाई चली.

सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के इस मामले के इन दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद तीन बार सजा की तामील के लिए तारीखें तय हुईं लेकिन फांसी टलती गई. अंतत: आज सुबह चारों दोषियों को फांसी दे दी गई.

Last Updated : Mar 20, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details