नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 में मिले प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भरोसा बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं. जनता ने 2014 से बड़ा जनादेश दिया है. इसे वे अच्छे से समझते हैं.
लोकतंत्र के संस्कार, भारत का संविधान और इसकी मूल भावना हमें सिखाती है कि देश सर्वमत से बनता है. हमें सबको साथ लेकर चलना है. देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है.
संविधान सुप्रीम है, इसी की भावना के तहत हमें चलना है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी है. आपकी आशा और आकांक्षाओं को मैं भली भांति समझता हूं.
2014 में जानते नहीं थे तब भरोसा किया, 2019 में जानने के बाद और भरोसा किया. मैं इसे अच्छे से समझता हूं. भरोसा बढ़ने के साथ जिम्मेवारी और ज्यादा बढ़ती है.
हमारे NDA के साथियों ने जो समर्थन दिया है, उन्होंने भी पूरी मेहनत की है. आपने फिर से मुझे जो काम दिया है, आने वाले दिनों में मैं बद इरादे और बद नीयत से कोई काम नहीं करूंगा.