दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी, जनादेश को बड़ी जिम्मेदारी बताया - दोबारा पीएम बनेंगे मोदी

मां हीराबेन से मिलने पहुंचे मोदी

By

Published : May 26, 2019, 6:34 PM IST

Updated : May 26, 2019, 9:15 PM IST

2019-05-26 20:52:43

अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे नरेंद्र मोदी

मां हीराबेन से आशीर्वाद लेते पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव-2019 में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी आज  पहली बार वडनगर गुजरात में अपने पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया.

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इसके बाद राजभवन रवाना हो जाएंगे. पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

2019-05-26 19:36:42

पीएम मोदी का संबोधन

अहमदाबाद में जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी
  • एक लक्ष्य और एक संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है.
  • बड़ा जनादेश बड़ी जिम्मेदारी देता है. देशवासियों के सपने और आशाओं का भारत बनाएंगे.
  • लोगों को विश्वास हुआ कि यह सरकार सुरक्षा देगी. अगले 5 साल की साधना एकलव्य की तरह है.
  • अगले 5 साल देश के लिए बहुत जरूरी हैं. जनता से मिली जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे. भागीदारी से देश को आगे बढ़ाएंगे.
  • ये चुनाव बीजेपी ने नहीं, देश की जनता ने लड़ा है. गुजरात में दूसरी बार लोकसभा की सभी सीटें जीतीं.
  • देश में सकारात्मक वोटिंग हुई. लोगों ने सुरक्षा और समृद्धि के लिए वोट किया. गर्मी के बाबजूद लोगों ने वोट दिया, सबका आभार प्रकट करता हूं.
  • 2019 में सारे चुनावी पंडित गलत साबित हुए. छठे चरण के चुनाव के बाद मैंने पहली बार कहा था कि 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. तब बहुत मजाक उड़ा था.
  • 2014 से पहले कोई मुझे पहचानता नहीं था लेकिन गुजरात के विकास की चर्चा देश भर में थी, इस विकास ने 2014 में जनादेश दिया था. गुजरात के विकास से समाज में नया विश्वास पैदा किया.

2019-05-26 19:19:35

बीजेपी दफ्तर में मोदी का संबोधन

संबोधन के दौरान पीएम मोदी

अहमदाबाद के खानपुर स्थित बीजेपी के पुराने दफ्तर में कार्यकर्ताओं को नरेंद्र मोदी का संबोधन:

  • 2014 में आपने मुझे विदाई दी. घर का बेटा कितना भी बड़ा हो जाए, विदाई से दुख होता है.
  • पूरी जिंदगी इसी दफ्तर में बीती है. इस दफ्तर से संगठन के लिए जूझना सीखा.
  • मां का आशीर्वाद लेना भी जरूरी है. गुजरात आप लोगों के दर्शन करने आया हूं. आपके प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.
  • सूरत में हुए आग हादसे पर दुख जताया, इस हादसे में कई परिवारों के द्वीप बुझ गए. जितना भी दुख किया जाए कम है. 

2019-05-26 19:09:23

अमित शाह का संबोधन

संबोधन के दौरान अमित शाह
  • पीएम मोदी ने गुजरात को बीजेपी का गढ़ बनाया. पीएम मोदी ने गुजरात से विकास की यात्रा शुरू की.
  • एक समय यहां रथ यात्रा निकालने पर दंगे हो जाते थे, बीजेपी सरकार आने के बाद से गुजरात में दंगे नहीं हुए. मोदी ने दंगाराज खत्म किया.
  • मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए, गरीब के लिए शौचालय बनवाया.
  • कश्मीर से कन्याकुमारी तक विकास नजर आता है.
  • आतंकवादियों के घर में घुसकर सबक सिखाया.
  • दुनिया भर में मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है.
  • गुजरात से जयघोष की आवाज बंगाल तक पहुंचनी चाहिए.

2019-05-26 18:49:20

सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते पीएम मोदी.

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एयरपोर्ट के बाहर सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.

2019-05-26 18:39:05

अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर सरदार को श्रद्धांजलि

अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर बनी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की

अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर बनी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की.

2019-05-26 18:11:03

अहमदाबाद में CM रुपाणी और अमित शाह ने पीएम का स्वागत किया

नरेंद्र मोदी का स्वागत करते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव-2019 के परिणाम घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. मोदी अमहदाबाद के पुराने बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताों को संबोधित किया. 

सूत्रों के मुताबिक मोदी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में  कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो भी करेंगे.

रोड शो के दौरान हजारों समर्थक सड़क के किनारे खड़े देखे जा रहे हैं. मोदी अपनी मां से आशीर्वाद लेने भी जाएंगे.

Last Updated : May 26, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details