दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मसूद अजहर पर प्रतिबंध से नये भारत की ताकत दिखी : PM मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने पाक में घुसकर मारा है. उन्होंने आज UNSC में हुए फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में दहाड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मसूद पर UN के फैसले से साबित हो गया है कि नया भारत सशक्त भारत है. पढ़ें उनके संबोधन का मुख्य अंश...

जयपुर की जनसभा में पीएम मोदी

By

Published : May 1, 2019, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है. उन्होंने कहा कि ये मोदी नहीं पूरे देश की सफलता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी मसूद पर बैन लगना संतोष का विषय है. उन्होंने कहा कि ये जीत देश की सामूहिक शक्ति का नतीजा है.

मोदी ने कहा कि अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे. ये होती है दमदार सरकार. ये दम तब आता है जब दिल और दिमाग सिर्फ भारत के लिए सोचता है, सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए सोचता है

पीएम के संबोधन के मुख्य अंश

  • मैं आज वीरों की भूमि पर आया हूं. मैं देश के वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं का आशीर्वाद लेना चाहता हूं.
  • मैं कहना चाहता हूं कि देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे.
  • पहले भी सेना इजाजत मांगती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार हिम्मत नहीं दिखा पाती थी.
  • देश की सुरक्षा को लेकर हमारी रीति और नीति साफ है. देश को चौकीदार पर भरोसा है.
  • हमारे देश में इतने धमाके हुए. जयपुर में भी आप लोगों को आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट करके दहला दिया था. तब कांग्रेस ने कोई सख्ती दिखाई थी क्या?
  • यही स्थिति ASAT मिसाइल के परीक्षण को लेकर थी. हमारे वैज्ञानकि टेस्ट की इजाजत से मांग रहे थे.
  • पूरी सरकार (UPA) का पसीना छूट रहा था. जिन लोगों को सत्ता इतनी प्यारी हो, वो पार्टी कभी देश का भला नहीं सोच सकती.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details