नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजनीतिक जटिलताओं से समय निकालकर बहुत ही कम फुरसत में नजर आते हैं. इस बार उन्होंने समय निकालकर सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो फोटो शेयर की है. यह फोटो लोगों को काफी लुभा रही है.
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मेरा सबसे खास दोस्त मुझसे मिलने संसद भवन आया है.'
पीएम मोदी बच्चे के साथ काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. इस फोटो की खास बात इसका कैप्शन है जिसे लोग फोटो के साथ काफी सराह रहे हैं और उस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं.
इस लुभावनी तस्वीर में पीएम मोदी कुर्सी पर बैठकर बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बच्ची के हाथ में खिलौना है और वह बेहद खुश नजर आ रही है.
पढ़ें:असम एनआरसी : सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक बढ़ाई समय सीमा
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रही यह बच्ची उज्जैन के राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया की पोती है.
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम की इस तस्वीर पर चुटकी ली है.
इस तस्वीर पर ट्वीट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा 'प्यारी तस्वीर, जहां राजनीतिक दल पीएम मोदी से मध्यस्थता के बारे में हो रहे हो शोर शराबे पर सफाई मांग रहे हैं, वहीं पीएम मोदी ऐसी तस्वीरें शेयर करके यह बता रहे हैं कि वह उनकी मांगों के बारे में क्या सोचते हैं.'