नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनुसूचित जाति-जनजाति के 40 सांसदों से भेंट की. सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपना परिचय दिया. पीएम से भेंट करने वालों में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया भी शामिल थे. ईटीवी भारत ने उनसे पीएम मोदी की इस पहल के बारे में बात की.
बीजेपी सांसद कठेरिया ने बताया कि सभी सांसदों ने पीएम मोदी से अपने जीवन, अपने क्रियाकलाप साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सभी की बातें सुनीं. ये हम सांसदों के लिए खुशी और प्रेरणा की भी बात है.
सोशल इंजीनियरिंग पर किसी भी चर्चा से इनकार करते हुए कठेरिया ने बताया कि सभी लोगों ने प्रधानमंत्री जी से बताया कि वे कैसे राजनीति में आए.
मायावती की टिप्पणी पर कठेरिया ने कहा कि उनका मन और दिमाग सही नहीं है, ये चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के पक्ष में मतदान कर सभी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ये मानती है कि मोदी जी के कार्यकाल में जनता के मुद्दों पर काम हो रहा है.