दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शपथ ग्रहण से पहले अरुण जेटली से नरेंद्र मोदी ने की संक्षिप्त मुलाकात

जेटली ने पत्र लिखकर पीएम से गुजारिश की थी कि उन्हें कोई पद नहीं दिया जाए. पिछले 18 महीनों से वे गंभीर स्वास्थ्य परेशानियों से गुजर रहे हैं. इसके बाद मोदी जेटली से मिलने उनके घर पहुंचे.

By

Published : May 29, 2019, 8:43 PM IST

Updated : May 29, 2019, 10:08 PM IST

अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो

नई दिल्ली: अरुण जेटली के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मंत्री नहीं बनाए जाने की अपील की है. इस अपील के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जेटली से मिलने उनके घर गए. बता दें, 30 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

अरुण जेटली से संक्षिप्त भेंट करने के बाद नरेंद्र मोदी रवाना हो गए.

जेटली से मुलाकात कर निकले पीएम मोदी

पीएम मोदी के साथ कैबिनेट के कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले अरुण जेटली ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पीएम से मंत्री नहीं बनाए जाने की अपील की थी.

अरुण जेटली से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी

शपथ से पहले राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वहीं, अर्जुन मेघवाल बीजेपी चीफ अमित शाह से मिलने पहुंचे.

2014 में शपथ ग्रहण करते अरुण जेटली

पढ़ें-शपथ ग्रहण से पहले जेटली की पीएम को चिट्ठी, मुझे ना बनाएं मंत्री

जेटली ने अपील की थी कि उन्हें फिलहाल जिम्मेवारियों से दूर रखा जाए ताकि वे अपना उपचार सही ढंग से करा सकें.

Last Updated : May 29, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details