दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM पद की दौड़ : नरेंद्र मोदी बने पहली पसंद, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर - post of prime minister

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नरेंद्र मोदी के पक्ष में कई लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. एक सर्वे के बाद सामने आए नतीजे में राहुल गांधी पिछड़ते दिख रहे हैं. सर्वे के मुताबिक मोदी के पक्ष में 56 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 24, 2019, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक पहली पसंद के रूप में मोदी करीब 35 प्रतिशत अंकों से राहुल गांधी से आगे हैं.

दरअसल, सीवोटर-आईएएनएस ट्रैकर ने 20 अप्रैल को नवीनतनम सर्वेक्षण किया है. इसमें ये तथ्य सामने आया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद राहुल गांधी हैं.

बता दें कि विपक्षी दलों में किसी भी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरे का एलान नहीं किया है. हालांकि, कथित तौर से उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी इस मामले में उनसे बहुत पीछे हैं.

सर्वेक्षण में 11,838 लोगों से सवाल पूछे गए. लोगों के जवाब मिलने के बाद यह खुलासा हुआ कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद हैं.

ग्राफ में देखें सर्वे के नतीजे (सौ. IANS)

लोगों से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार कौन है, तो जवाब में 56.43 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया.

लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद रहे हैं.

नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता छह मार्च को चरम पर रही थी. इस दिन 62.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए पहली पसंद बताया.

राहुल गांधी 22 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. राहुल गांधी के लिए सबसे अच्छा आंकड़ा, 26.04 प्रतिशत एक जनवरी को रहा था.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं. 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग में 69.50 फीसदी, जबकि दूसरे चरण में 69.44 फीसदी वोटिंग हुई थी.

23 अप्रैल को तीसरे चरण में लगभग 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी अकेले दम पर सरकार बनाएगी. पार्टी ने 280 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत, जीवीएल नरसिम्हा ने जताई उम्मीद

सीवोटर-आईएएनएस के सर्वे के मुताबिक तीसरे दौर के मतदान के बाद तक नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं.

मार्च के पहले सप्ताह में आए आंकड़ों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के पक्ष में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वोट किए थे. 20 अप्रैल को जारी आंकड़ों में भी लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी का दबदबा कायम है.

आंकड़ों में राहुल की स्थिति लगभग स्थिर बनी हुई है. वह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन मोदी से बहुत पीछे हैं. मतदाताओं के बीच किसी अन्य नेता को लेकर ज्यादा रुझान देखने को नहीं मिला.

सर्वे में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोगों ने भी भाग लिया. इन राज्यों में नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं की पहली पसंद थे.

(आईएएनएस इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details