दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका के 'फॉलोअर' बने PM मोदी, CM ममता का मीम शेयर कर बटोरी थी सुर्खियां - modi follows priyanka on twitter

बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा को एक बड़ा 'फॉलोवर' मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर प्रियंका को फॉलो किया है. बता दें कि प्रियंका CM ममता बनर्जी के मीम्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में आई थीं. जानें क्या है पूरा मामला

प्रियंका शर्मा और नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 19, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में उन्होंने ट्विटर पर बीजेपी की युवा नेता प्रियंका शर्मा को फॉलो किया है.

पीएम मोदी जैसा फॉलोवर मिलने के बाद खुद प्रियंका शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. ट्वीट में प्रियंका ने पीएम मोदी के ट्विटर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां @narendramodi Follows you लिखा हुआ है.

प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा 'मेरे लिए एक बड़ा सरप्राइज है. फॉलो बैक करने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.'

प्रियंका शर्मा ने ट्विटर पर जताया PM मोदी का आभार

बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य सेलिब्रिटीज समेत 2171 लोगों को भी फॉलो करते हैं. वहीं पीएम मोदी को लगभग 48.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

प्रियंका ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भी PM मोदी का जिक्र किया है

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने वाली प्रियंका शर्मा को कोलकाता में विगत 10 मई को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

प्रियंका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत आरोप लगाए गए थे. कोलकाता में स्थानीय तृणमूल नेता विभास हाजरा की शिकायत पर प्रियंका के खिलाफ IT एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था.

प्रियंका ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ममता बनर्जी की मीम शेयर की थी. उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर पर ममता बनर्जी का चेहरा लगाया था.

बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रियंका को रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने प्रियंका के फेसबुक पोस्ट को अपमानजनक (derogatory) करार दिया था.

प्रियंका की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को फटकार भी लगाई थी. शीर्ष अदालत ने चेतावनी भी दी थी कि अगर प्रियंका को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो अवमानना का मामला शुरू करेंगे.

हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद प्रियंका ने रिहाई में 18 घंटों से ज्यादा की देरी होने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: ममता मीम विवादः BJP नेता प्रियंका रिहा, कहा- ममता से माफी नहीं मांगूंगी

रिहाई के बाद प्रेस वार्ता में प्रियंका शर्मा ने कहा था कि जेल में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, और उनकी किसी से बात भी नहीं कराई गई.

CM ममता बनर्जी के खिलाफ रोष जताते हुए प्रियंका शर्मा ने कहा था कि वह अपनी मनमानी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगी और इसके खिलाफ लड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details