दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व योग दिवस : झारखंड में होगा मुख्य समारोह, रांची पहुंचे PM नरेंद्र मोदी - राष्ट्रीय खबर

रांची पहुंचने पर PM मोदी का राज्यपाल समेत CM ने किया स्वागत

By

Published : Jun 20, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 12:05 AM IST

2019-06-20 23:25:49

विश्व योग दिवस : झारखंड में होगा मुख्य समारोह, रांची पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

रांची पहुंचने पर PM मोदी का राज्यपाल समेत CM ने किया स्वागत

अतंरराष्ट्रीय योग दिवस : स्क्रीनिंग के लिए पीएम का वीडियो संदेश सभी देशों के मिशन को भेजा गया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विश्व भर में स्थित सभी भारतीय मिशनों को अंतरराष्ट्रीय दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है. योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश सभी दूतावासों को भेज दिया गया है. 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का यह पांचवा साल है और दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं जिससे योग को विश्व के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में मदद मिली है. 
उन्होंने कहा कि सभी दूतावासों से इसे भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है. 
कुमार ने कहा, 'यह सिर्फ राजधानियों में नहीं बल्कि अन्य हिस्सों में भी हो रहा है. अगर आप इंडोनेशिया देखें तो हम वहां रामना मंदिर के सामने यह कर रहे हैं. पेरिस में हम एफिल टॉवर के पास योग कर रहे हैं. हमने हाई प्रोफाइल जगहें चुनी हैं.' 
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री का एक वीडियो संदेश योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए सभी मिशनों को भेज दिया गया है. हमें स्थानीय सरकारों से सहयोग मिल रहा है. स्थानीय लोगों की तरफ से बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी हो रही है और इसने योग को दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक ले जाने में मदद की है.' 
कुमार ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सभी उच्चायुक्तों से भी कहा है.

2019-06-20 20:04:57

कल पेश होगा तीन तलाक बिल

कल लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लोकसभा में यह बिल पेश करेंगे. बता दें, केंद्र सरकार बनने के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. सूत्रों की मानें तो लोकसभा से तीन तलाक विधेयक के पास होने की उम्मीद है.

2019-06-20 17:54:47

हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरी

घटनास्थल की तस्वीर

कुल्लू: जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 25 लोग घायल हो गए हैं. बस में 50 लोग सवार थे. खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं.

2019-06-20 13:48:51

हिंसा की चपेट में भाटपाड़ा, बमबारी में दो की मौत

प.बंगाल के भाटपाड़ा में पुलिस थाने के उदघाटन के क्रम में कुछ हमलावरों ने बम धमाके और गोलियां चलाई. इस दौरान दो हमलावर की मौत हो गई.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना के भाटपाड़ा में पुलिस थाने के उदघाटन के दौरान हुए बम धमाके और गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है. 
खबर के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों ने भाटपाड़ा में पुलिस थाने का उदघाटन के दौरान गोलीबारी और बम धमाका किया. इस दौरान दो हमलावर की मौत हो गई. 
सूत्रों का कहना है कि दोनों की मौत बम धमाके में हुई है. इस मामले में पूरी जानकारी मिलना बाकी है. 

2019-06-20 12:41:05

संजीव भट्ट को उम्रकैद

गुजरात की जामनगर कोर्ट ने बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई है. हिरासत में मौत के एक मामले में उन्हें सजा मिली है. 1990 में जामनगर में भारत बंद के दौरान हिंसा फैल गई थी. उस समय भट्ट वहां के एसएसपी थी. सरकारी वकील के अनुसार भट्ट ने इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उनकी पिटाई की गई थी. 

2011 में बिना अनुमति के ड्यूटी से नदारद रहने के कारण उन्हें 2015 में बर्खास्त कर दिया गया था. 

2019-06-20 10:49:09

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  यहां संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं.

2019-06-20 08:32:32

सिलीगुड़ी: बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी कार्यकर्ता आनंद पॉल की हत्या के विरोध में बुधवार को को विरोध मार्च निकाला. 

2019-06-20 08:05:55

20-06-2019-लाइव न्यूज अपडेट

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. परंपरा के अनुसार नई लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हैं.

Last Updated : Jun 21, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details