दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में लगभग दो हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत, PM मोदी ने दी सौगात - haryana election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहतक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में तेजी से विकास किया है. पीएम ने लगभग दो हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत भी की. जानें पूरा विवरण

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Sep 8, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:58 PM IST

रोहतकः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में संभवत: आखिरी रैली की. उन्होंने अपने खजाने का पिटारा खोलते हुए हरियाणा के लिए कई सौगातें दीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने तेजी से विकास कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री ने रोहतक में करीब 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज
  • स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में सड़क तंत्र सेंटर
  • रोहतक में मेगा फूड पार्क
  • करनाल में समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र
  • भोंडसी और पुलिस परिसर में 576 आवासों का निर्माण

इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण

  • दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास
  • रोहतक में सस्ते आवास
  • पलवल(बड़ौली और मंकला), नूंह(पुन्हाना), हिसार(उगलान), सिरसा(कालांवली) में कन्या महाविद्यालय
  • कुरुक्षेत्र के थानेसर, लाडवा, शाहबाद और पिहोवा में केंद्रीकृत नियंत्रित एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ-साथ ऊर्जा-क्षम स्ट्रीट लाइट परियोजना
  • फरीदाबाद में समेकित कमांड एवं नियंत्रण कक्ष
    रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

पीएम ने किया हरियाणा का धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा का जितना भी धन्यवाद करूं वो उतना ही कम है. कुछ महीनों में मुझे तीसरी बार रोहतक आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पहले कभी सर छोटूराम की मूर्ति के अनावरण में आया था. फिर अपने काम का हिसाब देने आया था. अब एक बार फिर जन आशीर्वाद लेने आया हूं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बोले मोदी, '100 दिन देश में बड़े परिवर्तन के रहे'

पीएम ने की सीएम की तारीफ
पीएम मोदी ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने जैसा काम किया है, ये जनसैलाब उसी का जीता जागता उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि असली नाम क्या है. कोई 'नमोहर' कहता है कोई 'मनोहर' कहता है. आज की सभा जनविश्वास को मुहर लगा रही है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details