दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जम्मू में कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जम्मू में कार्यालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी है. सिधरा क्षेत्र के मजीन गांव में भूमि के आवंटन और हस्तांतरण की शनिवार को मंजूरी दी गई.

Narcotics Control Bureau
नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

By

Published : Jul 19, 2020, 5:01 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जम्मू में कार्यालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी है. सिधरा क्षेत्र के मजीन गांव में भूमि के आवंटन और हस्तांतरण की शनिवार को मंजूरी दी गई.

सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय जम्मू विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की सिफारिशों और विधि, न्याय और संसदीय कार्य विभाग तथा राजस्व विभाग की सहमति के आधार पर लिया गया है.

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में भूमि के आवंटन और हस्तांतरण के लिए मंजूरी दी गई.

बता दें कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार के अधीन काम करता है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन का यह निर्णय एक स्वतंत्र एनसीबी जोनल हेडक्वार्टर स्थापित करने और क्षेत्र में नार्को-आतंकवाद से संबंधी गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण में सहायता करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details