काठमांडू :भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को आज 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने काठमांडू में आयोजित समारोह में भारतीय सेना प्रमुख को सम्मानित किया. जनरल नरवणे शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिलेंगे.
इससे पहले भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल नरवणे ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात की और दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और मित्रता के मौजूदा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की.
जनरल थापा के निमंत्रण पर जनरल नरवणे तीन दिवसीय यात्रा पर अभी काठमांडू में हैं. उन्होंने थापा से यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की. उनकी यात्रा काफी हद तक दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के मकसद से है. दोनों देशों के संबंध सीमा विवाद को लेकर तनावपूर्ण हो गए हैं.
नेपाल थलसेना मुख्यालय द्वारा एक बयान के अनुसार, उन्होंने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों के अलावा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता और सहयोग के मौजूदा बंधन को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की.
बयान में कहा गया है कि उन्हें नेपाली सेना के इतिहास और वर्तमान भूमिकाओं के बारे में भी अवगत कराया गया.
बुधवार को काठमांडू पहुंचे जनरल नरवणे गुरुवार को सेना मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. गुरुवार सुबह 'आर्मी पैविलियन' में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें सेना मुख्यालय में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.