दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरसिम्हा राव ने गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी : कांग्रेस - नरसिम्हा राव

कांग्रेस सचिव चिन्ना रेड्डी ने कहा कि नरसिम्हा राव ने गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी. जानें क्यों ऐसा बोले रेड्डी......

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 27, 2019, 8:09 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर अपने ही नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को नजरअंदाज करने का आरोप लगाये जाने के एक बाद पार्टी सचिव जी चिन्ना रेड्डी ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिवंगत नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी.

अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री रहे रेड्डी ने राव के प्रधानमंत्री रहते हुए दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराने का भी प्रयास किया और कहा कि इसी कारण मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी से दूर हो गये.

पढ़ें: पुलवामा हमला: गृह राज्य मंत्री ने खुफिया विभाग की नाकामी से इनकार किया, कांग्रेस हमलावर

उन्होंने यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, 'पी वी नरसिम्हा राव जी को जिन गांधी परिवार, सोनिया गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री बनाने में मदद की उन्होंने उन्हें ही राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की थी. उन्होंने गांधी परिवार को दरकिनार करने का प्रयास किया क्योंकि उन्हें डर था कि शायद वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन सकें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details