नई दिल्ली : अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और उकसाने वाले पेशेवेर लोग साम्प्रदायिक दंगों से प्रभावित लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, लेकिन इन सबके बावजूद सौहार्द्र कायम होगा. उन्होंने कहा कि हिंसा न केवल इंसानों को बल्कि पूरे समुदाय को चोट पहुंचाती है तथा यह भारत की आत्मा को भी चोट पहुंचाती है.
नकवी ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'भड़काने वाले और मुजरिम जेल में होंगे तथा शांति एवं सौहार्द्र कायम होगा. यह हमारी प्रतिबद्धता तथा विश्वास होना चाहिए.'
उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय कुछ राजनीतिक दल तथा भड़काने वाले पेशेवेर लोग उनके घावों पर नमक छिड़क रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण सांप्रदायिक दंगों की धर्मनिरपेक्ष सवारी बंद होनी चाहिए.
नकवी ने कहा, 'यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को न्याय मिलें और मुजरिमों को सख्त सजा मिले तथा शांति एवं सौहार्द्र बहाल हो.