दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही हैं विपक्षी पार्टियां : नकवी - प्रियंका सीएए मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में NRC और CAA को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है. उनका कहना है कि इन्हें लेकर फैलाई जा रही अफवाहें मात्र वोट बैंक की राजनीति हैं. पढ़ें पूरी खबर...

entire-opposition-misleading-people-in-the-name-of-caa-says-naqvi
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Dec 20, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा द्वारा लोगों को एनआरसी और सीएए को लेकर समझाने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

बातचीत में नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय जनता को भरोसा दिला रहा है कि नागरिकता बिल से कोई नुकसान नहीं होने वाला.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ईटीवी भारत से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक दल मुसलमानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने की कोशिश में लगे हैं.

नकवी ने आगे कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि वे गुमराह न हों और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखें.

पढ़ें : लोगों की आवाज दबा रही है भाजपा सरकार : सोनिया गांधी

ईटीवी भारत से बातचीत में नकवी ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां इसे हवा दे रही हैं असल में वह मुस्लिम वर्ग को भड़काने की कोशिश कर रही हैं और वह मात्र मुस्लिमों को वोट बैंक समझकर इस्तेमाल करना चाह रही है. मैं अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करूंगा कि वे बहकावे में न आएं. मंत्रालय और केंद्र सरकार लोगों को बता रही है कि जो लोग गुमराह कर रहे हैं उनसे और साथ ही अफवाहों से भी बचकर रहें.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अफवाहें फैलाकर लोगों का विश्वास नहीं जीता जा सकता है. जिस तरह जामा मस्जिद लखनऊ और पूरे देश में जामिया से शुरू होकर हिंसा को भड़काने की कोशिश की जा रही है, ममता बनर्जी न रुकने की बात कर रही है, प्रियंका गांधी धरना प्रदर्शन कर रही हैं यह वोट बैंक की राजनीति करनी उन्हें छोड़ देनी चाहिए.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details