दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नंदा देवी अभियान: नहीं मिला प्रख्यात पर्वतारोही मार्टिन मोरान का शव - leader not found

प्रख्यात पर्वतारोही मार्टिन मोरान नंदा देवी पूर्वी की चोटी पर आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहै थे. इस दौरान आठों सदस्य लापता हो गये. आपको बता दें कि कुछ के शव मिल गये हैं जिसमें से मार्टिन मोरान का शव नहीं मिला है. जानें क्या है पूरा मामला...

नंदा देवी अभियान: टीम लीडर का शव नहीं मिला

By

Published : Jul 6, 2019, 10:30 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नंदा देवी पूर्वी की चोटी पर चढ़ाई करने वाली आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने वाले ब्रिटेन के प्रख्यात पर्वतारोही मार्टिन मोरान का शव नहीं मिला है.

नैनीताल के जिलाधिकारी साविन बंसल ने बताया कि चोटी के पश्चिमी रिज से बरामद सात शवों की पहचान के बाद यह तथ्य सामने आया है.
आपको बता दें कि मोरान प्रसिद्ध पर्वतारोही थे, जो पहले दो बार चोटी की चढ़ाई कर चुके हैं. आठ सदस्यीय टीम 25 मई से लापता थी लेकिन ITBP को चोटी के पश्चिमी रिज से शवों को निकालने में करीब एक महीने का वक्त लग गया.

पढ़ें:'श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो वैष्णो देवी जाने के लिए वीजा लेना पड़ता'

उन्होंने कहा कि भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के संपर्क अधिकारी चेतन पांडेय के शव की पहचान उनके रिश्तेदारों ने बुधवार को की. शेष छह शवों की पहचान शनिवार को हुई जब दिल्ली में उनके संबंधित दूतावासों एवं उच्चायोगों को उनके फोटो भेजे गए.

जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिनकी पहचान हुई उनमें ब्रिटेन के जॉन चार्ल्स मैकलारेन, रिचर्ड पायने और रूपर्ट जेम्स व्हेवेल, अमेरिका के एंथनी एडवर्ड सुडेकम और रोनाल्ड इसाक बाइमेल तथा ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मारग्रेट मैक केंस शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details