गुवाहाटी: एनआरसी की पूरी सूची शनिवार को ऑनलाइन प्रकाशित की गई. इसमें मसौदा एनआरसी में शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों के साथ ही अनुपूरक सूची में शामिल किए गए और बाहर किए गए (अंतिम एनआरसी) 3.30 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं.
सूची केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगी और इसे अंग्रेजी और असमिया भाषा में प्रकाशित किया गया है.
एनआरसी के प्रदेश संयोजक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सूची से बाहर किए जाने के प्रमाण पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं. इन प्रमाण पत्रों के माध्यम से विदेशी न्यायाधिकरण में अपील दायर की जा सकेगी.
आपको बता दें, 31 अगस्त को प्रकाशित अंतिम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) में केवल अनुपूरक सूचियां हैं.
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित संपूर्ण मसौदा में जिन लोगों के नामों की वर्तनियों में गलतियां हैं या जो अन्य गलतियां हैं, उन्हें संपूर्ण सूची में सुधार दिया गया है.
पढ़ें-बंगाल में NRC के नाम पर किसी को हाथ लगाया, तो BJP को सबक सिखाएंगे : CM ममता