नई दिल्ली: कर्नाटक की रहने वाली एक युवती को उसकी ही सहेली ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला को बेच दिया. यह महिला जीबी रोड स्थित कोठे की नायिका थी.
देह व्यापार में धकेला
कर्नाटक की युवती से जबरन कराया गया देह व्यापार जानकारी के अनुसार पहले तो कोठे की नायिका ने युवती से घरेलू कामकाज करवाया और फिर जीबी रोड के कोठे पर देह व्यापार में धकेल दिया. वहां रोजाना उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे और विरोध करने पर पीटा जाता था. किसी तरह वह खिड़की से साड़ी की रस्सी डालकर वहां से भाग निकली. इस मामले में पुलिस ने नायिका को उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
दो साल तक घर में काम करवाया
बता दें कि 20 वर्षीय पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी एक दोस्त ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलवाने की बात कहकर उसे दिल्ली ले आई. यहां उसे बेगमपुर में रहने वाली सरोज नामक महिला को उसे बेचकर वह चली गई. यहां पर वह सरोज के घर का कामकाज करती थी. इसके बदले उसे एक भी रुपये नहीं मिलते थे. वहां उसने अपने घर पर दो साल तक पीड़िता से काम करवाया.
इस दौरान महिला की गैर मौजूदगी में उसका पति हरीश अरोड़ा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर वह उसे पीटता था. उसने यह बात महिला को बताई, लेकिन उसने भी कोई मदद नहीं की.
छह महीने के लिए जीबी रोड पर रखा
पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि सरोज कोठे पर नायिका है. वह घर जाने की जब जिद्द करने लगी तो सरोज ने उसे कोठा संख्या 71 पर लाकर राधा नामक महिला को सौंप दिया. यहां पर राधा उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी. उसे रोजाना कई लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता.
इसका विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता था. इस दौरान उसके पास एक ग्राहक आया. जिसने अपना नंबर उसे दिया. उसने युवती से कहा कि वह उसकी मदद करेगा. यह नंबर उसने छिपाकर अपने साथ रख लिया.
फ्लैट से साड़ी की रस्सी बनाकर कूदी
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सरोज उसे दोबारा अपने फ्लैट पर ले गई. वहां से रात को बालकनी से साड़ी लटकाकर वह नीचे उतर गई. इसके बाद उसने किसी के माध्यम से उस शख्स को फोन किया, जिसने उसे नंबर दिया था. वह शख्स युवती से मिला और उसे कमला मार्केट लेकर आ गया. यहां पर उसका बयान दर्ज कर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली.
पढ़ें-छेड़छाड़ के केस में कोई गिरफ्तारी ना होने पर DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस
दंपति को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़िता से मिली जानकारी की मदद से एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने बेगमपुर इलाके में छापा मारकर वहां से आरोपी महिला सरोज को उसके पति हरीश अरोड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने कोठे पर छापा मारा, लेकिन राधा वहां से फरार हो चुकी थी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
सामने आया इसी तरह का एक और मामला
इसी तरह के एक ओर मामला सामने आया. यहांपश्चिम बंगाल की एक ग्रेजुएट महिला को अच्छी नौकरी का झांसा देकर कमला मार्केट स्थित जीबी रोड पर बेच दिया गया. यहां रोजाना 10 ग्राहक उसके साथ दुष्कर्म करते थे.
गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग और कमला मार्केट पुलिस ने कोठा संख्या 68 पर छापा मारकर पीड़िता को मुक्त करवा लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास कुछ दिन पहले एक बंगाली ग्राहक आया, जिसको उसने अपनी आपबीती बताई. उसने महिला के भाई को फोन कर बताया कि उसकी बहन कोठे पर फंसी हुई है.
पढ़ें-'लड़के ने सभी वीडियो डिलीट कर दी हैं, समझौता कर लो', दुष्कर्म पीड़िता से बोले दरोगा'
पिड़िता का भाई तुरंत दिल्ली पहुंचा और महिला आयोग से मदद मांगी. महिला आयोग के साथ एसएचओ सुनील ढाका की टीम ने छापा मारकर कोठा संख्या 68 से महिला को मुक्त करवा लिया.
इस मामले में पीड़िता के बयान पर कमला मार्केट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोठे की नायिका माया उर्फ मॉम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.