लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समूह में नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है. लॉकडाउन के चलते पुलिस ने लोगों को घर में रहने के लिए कहा तो पुलिस पर ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनपर पथराव भी किया. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
समूह में पढ़ रहे थे नमाज, पुलिस ने हटने को कहा तो चला दिए पत्थर
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस बीच कुछ लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा घटना अलीगढ़ की है, जहां कुछ लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा कर थे, जब पुलिस इन लोगों को हटाने के लिए गई तो लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एकत्र होकर नमाज अदा कर रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग समझने के बजाय उग्र हो गए. क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया की इस मामले में थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और भूखे और गरीब लोगों को भोजन करा रही है. पुलिस इस महामारी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, लेकिन कुछ लोग इस बात को गंभीरता से लने के लिए तैयार नहीं हैं.