अहमदाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. कुछ घंटे बाद वह भारत पहुंचेंगे. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार की शाम (भारतीय समयानुसार) एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से विशेष विमान से रवाना हुए थे.
भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों से मिलेंगे. मुझे प्रधानमंत्री का साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे मित्र हैं. पीएम ने मुझसे कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.'
ट्रंप ने कहा, 'मैंने इस यात्रा का बहुत समय पहले वादा किया था. मैं इसकी राह देख रहा था. मैंने सुना है कि वहां बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा... भारत में हुआ उनका अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम. प्रधानमंत्री ने यह मुझसे कहा था. यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है. मैं वहां एक रात रुकूंगा.'
वहीं दूसरी ओर ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर अहमदाबाद को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप रोड शो करेंगे और यहां के क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप मैरीलैंड के ज्वाइंट वेस से उड़ान भरने के बाद जर्मनी के रीनलैंड-पैलैटीनेट में थोड़ी देर रुकेंगे. इसके बाद ट्रंप भारतीय समय के अनुसार 24 फरवरी के तड़के 4.25 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक ट्रंप सोमवार 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे.
अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं.
साबरमती आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि अपने रोड शो के दौरान ट्रंप के आश्रम के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बावजूद मोदी के साथ उनके आगमन की संभावना को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
यहां महात्मा गांधी के प्रवास के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में साबरमती आश्रम मुख्य केंद्र था.
योजना के मुताबिक अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
रोड शो के बाद दोनों नेता शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे.
अधिकारियों का अनुमान है कि रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने 'इंडिया रोड शो' नाम दिया है.
रोड शो को गणमान्य अतिथियों के साथ गुजरात के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनाने की खातिर शहर की निकाय संस्था कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
नीचे की लिंक पर पढ़ें ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी अन्य खबरें--
भारत के मेहमान बन रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, अहमदाबाद में होगा 'नमस्ते ट्रंप'