दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद : ट्रंप के स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़ - ट्रंप का दिल्ली दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी ही देर में भारत पहुंच जाएंगे. वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उनके स्वागत की जोरदार तैयारी है. एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी की दूरी वह सड़क से तय करेंगे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग उनका स्वागत करेंगे. अभी से ही सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

namaste trump in motera
अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप

By

Published : Feb 23, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:20 AM IST

अहमदाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. कुछ घंटे बाद वह भारत पहुंचेंगे. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार की शाम (भारतीय समयानुसार) एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से विशेष विमान से रवाना हुए थे.

भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों से मिलेंगे. मुझे प्रधानमंत्री का साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे मित्र हैं. पीएम ने मुझसे कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.'

भारत रवानगी से पूर्व ट्रंप का बयान.

ट्रंप ने कहा, 'मैंने इस यात्रा का बहुत समय पहले वादा किया था. मैं इसकी राह देख रहा था. मैंने सुना है कि वहां बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा... भारत में हुआ उनका अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम. प्रधानमंत्री ने यह मुझसे कहा था. यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है. मैं वहां एक रात रुकूंगा.'

भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप

वहीं दूसरी ओर ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर अहमदाबाद को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप रोड शो करेंगे और यहां के क्रिकेट स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप मैरीलैंड के ज्वाइंट वेस से उड़ान भरने के बाद जर्मनी के रीनलैंड-पैलैटीनेट में थोड़ी देर रुकेंगे. इसके बाद ट्रंप भारतीय समय के अनुसार 24 फरवरी के तड़के 4.25 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक ट्रंप सोमवार 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे.

अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं.

साबरमती आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि अपने रोड शो के दौरान ट्रंप के आश्रम के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बावजूद मोदी के साथ उनके आगमन की संभावना को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

यहां महात्मा गांधी के प्रवास के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में साबरमती आश्रम मुख्य केंद्र था.

योजना के मुताबिक अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा का ट्वीट

रोड शो के बाद दोनों नेता शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे.

अधिकारियों का अनुमान है कि रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने 'इंडिया रोड शो' नाम दिया है.

रोड शो को गणमान्य अतिथियों के साथ गुजरात के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनाने की खातिर शहर की निकाय संस्था कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

नीचे की लिंक पर पढ़ें ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी अन्य खबरें--

भारत के मेहमान बन रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, अहमदाबाद में होगा 'नमस्ते ट्रंप'

जानें, क्या बनाता है ट्रंप के 'एयर फोर्स वन' और 'बीस्ट' को खास

ट्रंप की भारत यात्रा : 2.6 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे की संभावना

नमस्ते ट्रंप : दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में जुटेंगे 1.25 लाख लोग, जानें क्या है खासियत

जानें कैसे होती है अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा, माने जाते हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति

नमस्ते ट्रंप पर दुनियाभर की नजरें, जानें पिछले 20 वर्षों में कैसे नजदीक आए भारत-अमेरिका

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को ट्वीट किया, 'आइए 'नमस्ते अहमदाबाद' के तहत 22 किलोमीटर लंबे विशाल 'इंडिया रोड शो' का हिस्सा बनें. आइए 'नमस्ते ट्रंप' के जरिए दुनिया को भारत की संस्कृति और विविधता का बेहतरीन प्रदर्शन करें.'

जानकारी देतीं संवाददाता

निकाय संस्था ने रोड शो में प्रस्तुति के लिए लगभग सभी राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित किया है.

रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के लिए मोटेरा के स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे.

मोटेरा में यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

पुराने स्टेडियम को तोड़कर इसे बिलकुल नया रूप दिया गया है. पुराने स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था जिसमें 49,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी.

मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए जाने माने गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.

शहर की पुलिस ने इससे पहले बताया था कि रोड शो और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा.

विशाल सुरक्षा के अलावा कार्यक्रमों में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के कर्मी भी मौजूद रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए पुलिस ड्रोन भेदी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी. साथ ही मार्ग में जगह-जगह एनएसजी की एंटी-स्नाइपर टीम भी तैनात रहेगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details