रायचूर : प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर जोर तो दिया जा रहा है, लेकिन हमें इसका इस्तेमाल न करने के अन्य विकल्पों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसके मद्देनजर कर्नाटक के रायचूर जिले में कपड़ों के बैग का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद की सदस्य नलिनी चंद्रशेखर मेटी रायचूर के सिंधानूर इलाके में लोगों को मुफ्त में कपड़ों के थैले बांट रही हैं.
अपनी जेब से पैसे खर्च कर नलिनी ने होसपेटे से 600 कपड़ों के बैग खरीदकर उन्हें सिंधानूर के वार्ड नंबर 2 में लोगों के बीच मुफ्त में बांटे हैं.
अपने वार्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से नलिनी लोगों को एक संदेश के साथ कपड़े के थैले बांटती हैं. इन थैलों पर 'हम स्वच्छता की ओर बढ़ रहे हैं' लिखा हुआ है.
अगर हम कपड़े के थैलों का लाभ समझ जाएं, तो इन्हें कई वर्षों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही हम इनमें 10-15 किलो तक का वजन आराम से ले जा सकते हैं.
कपड़े के थेलों से पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता क्योंकि इन्हें कॉटन से बनाया जाता है और गंदा होने पर धुलकर दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
नलिनी भी लोगों में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता फैला रही हैं.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट