दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 3, 2020, 2:02 PM IST

ETV Bharat / bharat

नाइक ने प्रिंस चार्ल्स के सही होने के आयुर्वेद डॉक्टर के दावे का हवाला दिया

नाइक ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि यह दिखाता है कि आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाएं किस तरह कोरोना वायरस के उपचार में कारगर हैं.

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/03-April-2020/6641865_336_6641865_1585902334678.png
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/03-April-2020/6641865_336_6641865_1585902334678.png

पणजी : केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने कहा कि बेंगलुरू के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने दावा किया था कि उनके फॉर्मूला से ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए.

नाइक ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि यह दिखाता है कि आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाएं किस तरह कोरोना वायरस के उपचार में कारगर हैं.

उन्होंने कहा, बेंगलुरू में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं जो ‘सौख्य’ नाम से एक आयुर्वेद रिसार्ट चलाते हैं। उन्होंने मुझे फोन कर बताया कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस संक्रमण उनकी दवाई से सही हुआ। यह आयुर्वेद और होम्योपैथी का मिश्रण है.

प्रिंस चार्ल्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह स्वत: पृथक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details