नई दिल्लीः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कोराज्यसभा में बुधवार कोश्रद्धांजलि दी गई. वे राज्यसभा कीपूर्व सदस्य भी रह चुकी थीं. सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे सदन ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. सदन में उनके योगदान को भी याद किया गया.
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज से जुड़े संस्मरण याद करते हुए कहा कि सुषमा उन्हें हर साल राखी बांधने आती थी लेकिन इस बार वह रक्षाबंधन पर नहीं आ पाएंगी जिसका उन्हें अफसोस है.
बैठक शुरू होते ही सभापति नायडू ने सदन को स्वराज के निधन की जानकारी देते हुए कहा, 'नियति ने उन्हें हमारे बीच से उठा लिया.' उन्होंने कहा कि वह तीन बार...अप्रैल 1990 से अप्रैल 1996, फिर अप्रैल 2000 से अप्रैल 2006 तथा उसके बाद अप्रैल 2006 से मई 2009 तक राज्यसभा की सदस्य रहीं. साथ ही वह चार बार लोकसभा की भी सदस्य रहीं.
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज 1977 में हरियाणा विधानसभा की सदस्य चुनी गयी थीं. बाद में वह केन्द्र में विदेश मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री भी रहीं. चार दशक के लंबे बेदाग राजनीतिक करियर के बाद उन्होंने स्वयं को राजनीतिक जीवन से अलग कर लिया जिसकी सभी वर्गों ने सराहना की थी.
पढे़ंः सुषमा स्वराज की मौत से पूरे देश में शोक की लहर, आंसू नहीं थम रहा विदिशावासियों के
नायडू ने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में सुषमा ने विश्व के विभिन्न हिस्सों में संकट में फंसे भारतीयों को निकालने में सराहनीय भूमिका निभायी.
उन्होंने कहा कि वह 25 वर्ष की उम्र में हरियाणा सरकार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री बनीं. वह लोकसभा में पहली महिला नेता प्रतिपक्ष बनीं. वह पहली महिला थीं जिन्हें असाधारण सांसद का खिताब मिला. वह 1998 में दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. वह नरेन्द्र मोदी सरकार में पहली बार देश की पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री बनीं.