दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में भावुक हुए वेंकैया नायडू, याद आए जयपाल रेड्डी के साथ बिताए पल - death of jaipal

जयपाल रेड्डी और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की गहरी दोस्ती का सभी को तब पता चला जब उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए नायडू बेहद भावुक हो गए. नायडू ने जयपाल रेड्डी का जाना बेहद पीड़ादायी बताया है.

राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू श्रद्धांजलि देते हुए.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के पूर्व सदस्य एस जयपाल रेड्डी के निधन पर उच्च सदन में सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभापति एम वेंकैया नायडू अपने पुराने मित्र रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए और भरे गले से बोले कि रेड्डी का जाना उनके लिए बेहद पीड़ादायी है.

रेड्डी का 28 जुलाई को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. सदन की बैठक शुरू होने पर नायडू ने रेड्डी के निधन का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि रेड्डी ने 1997-98 के दौरान और 2004-2014 के दौरान विभिन्न मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि रेड्डी ने अप्रैल 1990 से अप्रैल 1996 तक और सितंबर 1997 से मार्च 1998 तक दो बार उच्च सदन में आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

सभापति ने कहा कि एस जयपाल रेड्डी के निधन से देश ने एक वरिष्ठ पूर्व सांसद, एक मुखर वक्ता और एक कुशल प्रशासक को खो दिया है.

नायडू ने भरे गले से रेड्डी के साथ अपने निजी जुड़़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वह दोनों आंध्रप्रदेश विधानसभा के सदस्य थे और सदन में एक ही बेंच पर बैठा करते थे. उन्होंने कहा 'रेड्डी मेरे मित्र, वरिष्ठ सहयोगी और मार्गदर्शक थे. वह मुझसे छह साल वरिष्ठ थे.' सदन में मौजूद सदस्यों ने रेड्डी के सम्मान में कुछ पलों का मौन भी रखा.

नायडू ने बीते दिनों की याद करते हुए बताया कि उन दिनों आंध्रप्रदेश विधानसभा की बैठक सुबह आठ बजे आरंभ होती थी. 'तब मैं और रेड्डी अक्सर सुबह सात बजे जलपान के दौरान मिलते थे और मुद्दों पर हमारी चर्चा होती थी.'

पढ़ें: जयपाल रेड्डी: इमरजेंसी के विरोध में कांग्रेस छोड़ इंदिरा के खिलाफ लड़ा था चुनाव

भावुक नायडू ने कहा कि रेड्डी का हर विषय पर ज्ञान, समझने की क्षमता, अंग्रेजी और तेलुगु पर उनकी पकड़ और उर्दू की जानकारी बहुत ही शानदार थी. 'उनका जाना बहुत ही पीड़ादायी है.'

नम आंखें पोंछते हुए नायडू ने कहा कि अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए वह क्षमा चाहते हैं. 'अपनी भावनाओं पर काबू न रख पाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं क्योंकि 40 साल का जुड़ाव रहा हमारा. वह इस तरह हमें छोड़ कर चले गए... बहुत ही दुखद है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details