सिरमौर:पाकिस्तान के ननकाना साहिब से बीते एक अगस्त से नगरकीर्तन शुरू हुआ है. बुधवार को ये नगर कीर्तनहिमाचल के सिरमौरजिला पहुंचा.पांवटा साहिब में इसका स्वागत किया गया.श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की यात्रा तीन महीने तक चलेगा.
पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन के स्वागत में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर सहित जिला प्रशासन व सैकड़ों की संख्या में पांवटा निवासी भी जमा हुए. इस नगर कीर्तन और पालकी का स्वागत का जोरदार स्वागत किया.
पाकिस्तान से पहुंची संगत के लिए बहराल से लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब तक जगह-जगह स्वागत के लिए श्रद्धालु नजर आए. नगर कीर्तन ने यमुना नगर के रास्ते हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश किया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह देश के लिए गौरव का दिन है. गुरु नानक देव जी से जुड़ी उनकी वस्तुएं पहली बार भारत में पहुंची है. वह प्रदेश सरकार की ओर से पाकिस्तान से पहुंचे नगर कीर्तन का स्वागत करने के लिए आए हैं और उनका सौभाग्य है कि वह इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने हैं.