नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से फल किसानों में खासी परेशानी थी. किसान इस बात से चिंतित थे कि उनकी फसल का क्या होगा. इस पर सरकार ने किसानों को राहत दी है. सरकार ने इस समस्या का हल निकाले के लिए नैशनल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) को शामिल करने की बात कही है.
सरकार ने कहा है कि NAFED फल किसानों द्वारा उनकी फसल को मुनासिब पैसों में खरीदेगा. इस कार्य को अलग-अलग फल मंडियों में किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले इसे सोपोर, शोपियां और श्रीनगर से शुरू किया जाएगा.
इसके तहत एक सर्वे कमेटी मंडियों में जाएगी और वहां से माल देख कर उसकी खरीदी करेगी. अधिकारी ने बताया कि इसलिए किसानों को अपनी फसल को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए NAFED सीधे किसानों से जुड़ेगा और फसल के लिए संपर्क करेगा.
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से प्रदेश के हालात नाजुक हैं. इस लिहाज से लोगों की आवाजाही में कमी देखने को मिली.