दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोग दलित विरोधी : नड्डा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि जो लोग नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) का विरोध कर रहे हैं, वे दलित विरोधी हैं. साथ ही भाजपा नेता ने दावा किया है कि CAA का सबसे अधिक फायदा दलितों को होगा.

जे पी नड्डा
जे पी नड्डा

By

Published : Dec 29, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दल दलित विरोधी हैं, क्योंकि इस कानून से जिन लोगों को फायदा होगा, उनमें 70-80 प्रतिशत इसी वर्ग से होंगे.

नड्डा ने कहा कि नागरिकता कानून का विरोध कर रहे दलित नेताओं की सचाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समुदाय के सबसे बड़े संरक्षक हैं.

एक दलित संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर नए नागरिकता कानून को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया.

एक दलित संगठन के कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा.

नड्डा ने जोर दिया कि नया कानून तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के बारे में है, ना कि किसी की नागरिकता लेने के लिए है.

अधिकतर विपक्षी दल CAA का यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को धर्म के आधार पर नागरिकता देना सही नहीं है.

इस संदर्भ में नड्डा ने कहा कि संशोधित कानून में उन लोगों के साथ न्याय हुआ, जिनका इन देशों में उत्पीड़न हुआ और जो अपने अधिकारों से वंचित रहे.

उन्होंने कहा कि इस कानून ने कांग्रेस के दिए जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया.

पढ़ें - CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को नहीं दबा सकती सरकार : CPM

संशोधित नागरिकता कानून से अपेक्षित लाभार्थियों में अनेक जातियों के शामिल होने का जिक्र करते हुए नड्डा ने दावा किया कि इनमें 70 से 80 प्रतिशत दलित हैं.

उन्होंने कहा, 'इसका विरोध कर रहे लोग दलित विरोधी हैं. हमें यह बात समझनी चाहिए.'

उसके साथ ही उन्होंने लोगों से दलित समुदाय के सदस्यों तक संदेश पहुंचाने को कहा.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि वे देश से पहले वोट रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details