चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी पार्टियों ने अपने दौरे तेज कर दिए हैं. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
विपक्ष पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का जन्म नेहरू की जीत की वजह से हुआ था. नेहरू और शेख अब्दुल्लाह अच्छे दोस्त थे और नेहरु किसी भी तरीके से शेख अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर में स्थापित करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की जिद ठान ली थी. नेहरु चाहते थे कि ये काम शेख अब्दुल्लाह के हाथों से हो ताकि शेख अब्दुल्लाह जम्मू-कश्मीर में एक नेता के तौर पर स्थापित हो जाएं.
सरदार पटेल ने एक सूत्र में बांधा भारत
पूरे भारत की रियासतों को एक सूत्र में बांधने का काम सरदार पटेल का था. उन्होंने यह काम बेहतरीन तरीके से पूरा भी किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी जवाहर लाल नेहरू की थी. उन्होंने अपने स्वार्थों की वजह से उसे 370 जैसे काले कानून में धकेल दिया.
370 के विरोध में साहब भीमराव अंबेडकर
जब नेहरू ने शेख अब्दुल्ला को धारा 370 का मसौदा तैयार करवाने के लिए तत्कालीन कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पास भेजा था, तब इस बात को सुनकर बाबा साहब अंबेडकर नाराज हो गए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह देश के साथ धोखा है. मेरे रहते कभी भी यह मसौदा तैयार नहीं हो सकता.