कोलकाता: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. नड्डा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार का समय खत्म हो चुका है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का विरोध कर रही हैं. नड्डा ने कहा कि ममता तुष्टिकरण की राजनीति में इतनी अधिक व्यस्त हैं कि राष्ट्रीय हित उनके लिए पीछे छूट गया है.
उन्होंने कहा 'दीवार पर लिखी इबारत साफ है. उनकी सरकार का समय समाप्त हो गया है. यह केवल समय की बात है कि भाजपा बंगाल में सत्ता में आएगी.'
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा 'क्या ममता बनर्जी के लिए राष्ट्रीय हित की तुलना में वोट बैंक (के लिए चिंता) अधिक अहम है ? उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी ने क्यों देश की एकजुटता के कदम का विरोध किया .'