दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BTC पर सांसद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग - असम निर्दल सांसद

असम के छठी अनुसूची वाले क्षेत्र में गावों के विकास के लिए सांसद ने प्रत्यक्ष चुनाव कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि बीटीसी के अधिकारियों ने विकास के नाम नेताओं के साथ मिलकर रुपयों का गबन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नाबा सरनिया

By

Published : Aug 23, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:29 AM IST

नई दिल्ली: असम के सांसद नाबा सरनिया ने बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) के कामकाज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और बीटीसी के अधिकारियों, उससे जुड़ें लोगों की सरकार से CBI जांच करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में युक्त अधिकारियों के खिलाफ जांच चलाकर उनकी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया जाए.

सांसद ने असम राज्य के छठे अनुसूची क्षेत्रों में ग्राम विकास समिति परिषद (VCDC) को भंग करने की मांग की है.

उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विकास के नाम पर असम में वीसीडीसी के अधिकारी और नेता भारी पैमाने पर धन निकासी कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर रहें हैं.

ईटीवी भारत से बात करते सांसद नाबा सरानिया

सरनिया ने आगे कहा कि बीटीसी क्षेत्र में नेता और प्रशासन के लोग आपस में मिले हुए हैं.

सांसद ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और अगामी बीटीसी का चुनाव लड़ेंगे.

सरनिया ने असम के छात्र नेता लफीकुल इस्लाम की हत्या की जांच का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत के बाद से मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी थी. लेकिन यह दूसरा साल है अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बता दें, लफीकुल की 2017 में हत्या कर दी गई थी.

पढ़ेंःअसम: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आठ वर्षीय बच्ची संदिग्ध मतदाता घोषित

बता दें कि बीटीसी का गठन पूर्ववर्ती विघटित उग्रवादी संगठन (BLT), असम और केंद्र सरकार के बीच हुए 2003 के समझौते के बाद हुआ है. 2003 के बाद से बीटीसी क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को खत्म कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details