दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: चिकनी नदी में जहरीले पानी से हुई लाखों मछलियों की मौत - जहरीले पानी से हुई लाखों मछलियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के ढाणा में कई उद्योगों द्वारा बारिश की आड़ में केमिकल युक्त जहरीला पानी नदी में छोड़ दिया गया.जहरीला पानी चिकनी नदी में आने के कारण लाखों मछलियों की मौत हो गई. जानें क्या है पूरा मामला....

जहरीले पानी से हुई लाखों मछलियों की मौत

By

Published : Jul 6, 2019, 7:49 PM IST

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के जगातखाना झूला पुल के पास चिकनी नदी में जहरीले पानी के कारण लाखों मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. गुस्साएं लोगों ने CM जयराम ठाकुर से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

दरअसल शुक्रवार क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नालागढ़ के ढाणा में कई उद्योगों द्वारा बारिश की आड़ में केमिकल युक्त जहरीला पानी नदी में छोड़ दिया गया. जहरीला पानी चिकनी नदी में आने के कारण मछलियां मर गई.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार ऐसी मछलियों के मरने की घटनाएं हो चुकी है. विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर सरेआम नदियों में जहरीला पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.

जहरीले पानी से हुई लाखों मछलियों की मौत

पढ़ें:उजड़े गांव की ये है कहानी, बच्चों की राह देखते-देखते पथरा गईं बुजुर्ग आंखें

ग्राम पंचायत डांग के पूर्व विधायक और पूर्व पंचायत प्रधान जगदीश रानी ने बताया कि वो जगत कान्हा पुल से अपने घर की ओर जा रहे, लेकिन जैसे ही वो नदी के पास पहुंचे तो काफी बदबू आ रही थी. उन्होंने बताया कि नीचे उतरकर देखा तो नदी के किनारे लाखों की तादात में मछलियां मरी पड़ी थी.

पूर्व पंचायत प्रधान बताया कि राजपुरा नांगल और उद्योगों द्वारा सरेआम नियमों को ताक पर रखकर केमिकल युक्त जहरीला पानी नदी में खुला छोड़ा जा रहा है, जिससे मछलियां मरने की घटनाएं लगातार हो है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details