दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में 25 लाख एन-95 मास्क जब्त - 25 लाख एन 95 मास्क जब्त

महाराष्ट्र पुलिस ने कालाबाजारी की जांच के दौरान 15 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 25 लाख एन-95 मास्क जब्त किए हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से मास्क की कालाबाजारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

एन-95 मास्क
एन-95 मास्क

By

Published : Mar 24, 2020, 5:57 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के दौरान हो रही कालाबाजारी की जांच के दौरान पुलिस अभियान में 15 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 25 लाख एन-95 मास्क जब्त किए गए हैं.

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की मौजूदगी में मीडिया को संबोधित करते हुए देशमुख ने कहा कि पुलिस को मास्क की कालाबाजारी की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की बांद्रा इकाई के अधिकारियों ने सोमवार को सहार इलाके में खरीदार बनकर कम से कम 25 लाख एन-95 मास्क ले जा रहे तीन ट्रकों को रोका.

देशमुख ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में तीन गोदामों में भी छापेमारी की.

मंत्री ने कहा कि जब्त किए गए सामानों की कीमत 15 करोड़ रुपये है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details