लद्दाखः भाजपा नेता और लद्दाख सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने जम्मू कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में हुई बैठक पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लेने के बाद से लद्दाख की आज संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हो रही है. इससे सभी लोग खुश हैं.
शेरिंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो संयुक्त राष्ट्र तो छोड़िए सदन में भी लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी लेकिन आज पूरे विश्व में चर्चा हो रही है.
उन्होंने कहा कि लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने से यहां के लोग खुश हैं. केंद्र शासित प्रदेश बनने से लद्दाख का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि लद्दाख और जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इससे पड़ोसी देश को समस्या नहीं होनी चाहिए और समस्या होती है तो उसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तान और चीन लद्दाख के बारे में क्या कहते हैं, इससे हमें मतलब नहीं है.
लद्दाख सांसद ने पाक को दिया जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर शेरिंग ने कहा कि भारत सरकार कुछ भी निर्णय ले. उससे लद्दाख वालों को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है. फिर भी हम चाहते हैं कि शांति के द्वारा सारा मसला हल हो जाए तो सीमा के पास रहने वाले लोगों और सरकार दोनों को नुकसान नहीं होगा.
पढ़ेंःलद्दाख भारत के लिये अनमोल रत्न, जिसे नरेंद्र मोदी ने समझा: सांसद छेरिंग नामग्याल
यदि देश युद्ध का निर्णय लेता है तो भी हम लोग सरकार के साथ खड़े रहेंगे. लद्दाख की बहादुरी इतिहास रहा है. लद्दाख के लोग देश की सेना से दो कदम आगे खड़े रहते है.