दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार - मुथूट फाइनेंस लूट

बंदूक की नोक मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में लूट करने वाले सात बदमाशों को हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार
पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार

By

Published : Jan 23, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 7:51 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के होसुर-बैगलूर रोड पर मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से बंदूक की नोक पर कुछ बदमाशों ने सात करोड़ के गहने और लगभग 95 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी. पुलिस ने सात बदमाशों को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें :-बंदूक की नोक पर फाइनेंस कंपनी से लूटे 25 किलो गहने और नकदी

बता दें कि बदमाशों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी की एक शाखा के चौकीदार को धमकाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. कृष्णागिरि जिले के पुलिस अधीक्षक ने लूट में शामिल अभियुक्तों का पता लगाने के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया था.

दराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने दी जानकारी

शनिवार को हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस और वहीं की टीम ने मिलकर इन बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 करोड़ के गहने, नकदी और हथियार बरामद किए गए हैं. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश महाराष्ट्र, एमपी, झारखंड, यूपी के हैं.

Last Updated : Jan 23, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details