नई दिल्ली : तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाए जाने का एक साल पूरा होने से कुछ दिन पहले, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को सोशल मीडिया में मुस्लिम महिलाओं के वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने इस कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.
उल्लेखनीय है कि 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक' पिछले साल जुलाई में संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक को एक अगस्त, 2019 को मंजूरी दी थी और इसके साथ यह कानून अमल में आ गया था.
'थैंक्स मोदी भाईजान'हैशटैग
सोशल मीडिया में कई मुस्लिम महिलाओं ने 'थैंक्स मोदी भाईजान' हैशटैग से वीडियो शेयर कर इस कानून के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा. नकवी ने बुधवार को अपने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मुस्लिम महिलाओं के वीडियो शेयर किए.
ऐसे ही एक वीडियो में हैदराबाद की सहाबिया ने कहा, 'तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्या थी. कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया.'
दिल्ली के लक्ष्मी नगर की शबाना रहमान ने कहा, 'तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) जैसी कुरीति-कुप्रथा, अपराध को कानूनन जुर्म बनाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया. मुस्लिम महिलाएं इस कानून से अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस करती हैं.'