दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम परिवार ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाज से कराया नौकर का अंतिम संस्कार - मुस्लिमों ने किया हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार

जहां देश में संसद से लेकर सड़क तक मॉब लिंचिंग को लेकर आम जनता में आक्रोश है. वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मुस्लिम परिवार ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. मुस्लिम परिवार ने अपने हिंदू नौकर की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से कराया और मानवता की मिसाल दी.

मुस्लिम परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से कराया नौकर का अंतिम संस्कार.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:43 AM IST

भदोही: हिन्दुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल को अमल में लाते हुए उत्तर प्रदेश के भदोही गांव के एक मुस्लिम परिवार ने अपने एक कर्मचारी की मौत के बाद हिन्दू रीति-रिवाज से उसका दाह संस्कार किया और तेरहवीं की रस्म निभायी.

देखें वीडियो.

तेरहवीं भोज के लिए बांटे गए कार्ड पर नीचे शोकाकुल परिवार में इरफान अहमद खान और फरीद खान का नाम छपा होने के साथ भवदीय में उनकी फर्म का नाम लिखा गया. ये ब्राह्मण भोज इरफान और फरीद ने अपने सहयोगी मुरारी लाल श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए 25 जून की रात शहर के हरिराम पुर में किया जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुरारी लाल श्रीवास्तव (65) को पिछले दिनों खेत में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था जिससे इलाज के दौरान 13 जून को उनकी मौत हो गई थी. मुरारी के परिवार में किसी के ना होने पर उनका शव इरफान और फरीद के परिवार को सौंप दिया गया. दोनों ने कुछ सहयोगियों की मदद से पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया.
इरफान और फरीद ने गुरुवार को बताया कि मुरारी हमारे घर के सदस्य की तरह पिछले 15 साल से हम लोगों के साथ जुड़े रहे और हमेशा घर के सदस्य की तरह हमें उनका समर्थन मिला.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल कैंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इरफान के मुताबिक मुरारी उनके घर के बुज़ुर्ग सदस्य की तरह थे इसलिए हम लोगों ने वही किया जो हम घर के किसी सदस्य के लिये करते. साथ ही कहा कि जब हम लोग तेरहवीं का कार्ड बांटने हर जगह गए तो सभी ने आश्चर्य जताया.

उन्होंने बताया कि ब्राह्मण भोज से पहले 22 जून को बाकायदा बाल उतारने की रस्म अदा की गयी और 25 जून को रखे गए ब्राह्मण भोज में एक हजार से ज्यादा हिन्दू -मुस्लिम सभी ने इसमें भाग लिया.

मुस्लिम परिवार द्वारा ये सभी रस्में अदा किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details