अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रामायण का पाठ पढ़ने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को कथित तौर पर दबंगों ने जमकर पीटा. उनका कहना है कि पिटाई करने वाले अपने साथ उनकी रामायण की पुस्तक भी ले गए.
पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
दरअसल, दिल्ली गेट क्षेत्र के महफूज नगर का रहने वाले दिल शेर साल 1980 से रोजाना रामायण और रामचरित मानस का पाठ कर रहा है. लेकिन दिल शेर का यह काम उसके अपने ही समुदाय के कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा.
उन्होंने इसके लिये दिल शेर की पिटाई कर डाली. उन्होंने उस पर तब हमला किया जब वह रामायण का पाठ कर रहा था. आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीड़ित का हारमोनियम भी तोड़ दिया और रामायण को अपने साथ उठा ले गये.