दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़: रामायण का पाठ करने वाले की कर दी पिटाई - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धार्मिक ग्रंथ पढ़ना एक मुस्लिम को इतना मंहगा पड़ा कि कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली. जानें क्या है पूरा मामला......

पीड़ित दिल शेर.

By

Published : Jul 6, 2019, 9:50 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रामायण का पाठ पढ़ने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को कथित तौर पर दबंगों ने जमकर पीटा. उनका कहना है कि पिटाई करने वाले अपने साथ उनकी रामायण की पुस्तक भी ले गए.

देखें वीडियो.

पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

दरअसल, दिल्ली गेट क्षेत्र के महफूज नगर का रहने वाले दिल शेर साल 1980 से रोजाना रामायण और रामचरित मानस का पाठ कर रहा है. लेकिन दिल शेर का यह काम उसके अपने ही समुदाय के कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा.

उन्होंने इसके लिये दिल शेर की पिटाई कर डाली. उन्होंने उस पर तब हमला किया जब वह रामायण का पाठ कर रहा था. आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीड़ित का हारमोनियम भी तोड़ दिया और रामायण को अपने साथ उठा ले गये.

पढ़ें: आज वाराणसी में मोदी, सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

दिल शेर मीट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड है और वह रोज सुबह स्नान करने के बाद रामायण का पाठ करने बैठ जाते हैं.

पीड़ित ने बताया, 'जब मैं रामायण का पाठ कर रहा था, तो मेरे ही इलाके के रहने समीर और जाकिर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. आरोपियों ने मुझे जान से मार डालने की भी धमकी दी.'

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details