लखनऊ : शाहजहांपुर जिले में खेत जाने वाले रास्ते को बनाने की मांग को लेकर एक किसान ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. रास्ते बनाने के मामले में न्याय न मिलने से परेशान मुस्लिम किसान ने खेत में ही योगी आदित्यनाथ की पूजा करनी शुरू कर दी है.
फैक्ट्री मालिक ने रास्ते में बनाई दीवार
मामला रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव का है. यहां रहने वाले वसीम अंसारी का खेत जी सर्जिवियर फैक्ट्री के पीछे स्थित है. वसीम के मुताबिक उसके खेत तक जाने वाले रास्ते में फैक्ट्री के मालिक ने दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है. विरोध करने पर फैक्ट्री मालिक और उसके बेटों ने धमकाया और किसानों से मारपीट भी की.
सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन फैक्ट्री मालिक के ऊंचे ओहदे के सामने पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है. पुलिस प्रशासन से मदद नहीं मिलने से परेशान होकर वसीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.