दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : न्याय न मिलने पर सीएम योगी की पूजा करने बैठा मुस्लिम किसान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में न्याय न मिलने पर एक मुस्लिम किसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर की पूजा कर विरोध जताया है. युवक का आरोप है कि उसके खेत जाने वाले रास्ते पर फैक्ट्री मालिक ने दीवार खड़ी कर दी है.

yogi ki pooja
सीएम योगी की पूजा

By

Published : Jun 12, 2020, 7:34 PM IST

लखनऊ : शाहजहांपुर जिले में खेत जाने वाले रास्ते को बनाने की मांग को लेकर एक किसान ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. रास्ते बनाने के मामले में न्याय न मिलने से परेशान मुस्लिम किसान ने खेत में ही योगी आदित्यनाथ की पूजा करनी शुरू कर दी है.

फैक्ट्री मालिक ने रास्ते में बनाई दीवार
मामला रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव का है. यहां रहने वाले वसीम अंसारी का खेत जी सर्जिवियर फैक्ट्री के पीछे स्थित है. वसीम के मुताबिक उसके खेत तक जाने वाले रास्ते में फैक्ट्री के मालिक ने दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है. विरोध करने पर फैक्ट्री मालिक और उसके बेटों ने धमकाया और किसानों से मारपीट भी की.

सीएम योगी की पूजा

सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन फैक्ट्री मालिक के ऊंचे ओहदे के सामने पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है. पुलिस प्रशासन से मदद नहीं मिलने से परेशान होकर वसीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

क्या कहते हैं वसीम
वसीम का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि जब उनकी मुख्यमंत्री तक बात पहुंचेगी तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. साथ ही उनके खेत में जाने वाले रास्ते पर खड़ी दीवार को हटाया जाएगा. वसीम का कहना है कि वह बिना धरना प्रदर्शन के शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखना चाहते हैं. अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह योगी आदित्यनाथ की पूजा सीएम आवास के सामने बैठकर करेंगे.

वहीं रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि किसान जिस चकरोड को खेत तक जाने का रास्ता बता रहा है, वह फैक्ट्री का है. वहीं निरीक्षक ने यह भी बताया कि युवक द्वारा मुख्यमंत्री की तस्वीर की पूजा करने की जानकारी उन्हें नहीं है.

पढ़ें-प. बंगाल : प्राइमरी की किताब में सांवले व्यक्ति को बताया बदसूरत, अभिभावकों का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details