अमृतसर : मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वह सभी धर्म के लोगों को प्रेम का संदेश देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए बने हैं और प्रत्येक मनुष्य अपने धर्म का मानने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने प्रशासकों द्वारा स्वर्ण मंदिर में में नमाज अदा करने के लिए की गई व्यवस्था का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें इस पवित्र जगह पर नमाज अदा कर अच्छा महसूस हुआ.
मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर नमाज अदा कर पेश की सौहार्द की मिसाल - स्वर्ण मंदिर
पंजाब के अमृतसर में मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर नमाज अदा कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वह सभी धर्म के लोगों को प्रेम का संदेश देते हैं. जानें विस्तार से...
मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की.
इस अवसर पर सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि मुस्लिम भाइयों ने स्वर्ण मंदिर में नमाज अदा की.
उन्होंने कहा कि गुरु रामदास जी ने सभी धर्मों को इस पवित्र स्थान पर चार दरवाजों के जरिए आमंत्रित किया है. इस तरह के धार्मिक समारोह देश में धर्म के आधार पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:38 PM IST