दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर नमाज अदा कर पेश की सौहार्द की मिसाल - स्वर्ण मंदिर

पंजाब के अमृतसर में मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर नमाज अदा कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया है. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वह सभी धर्म के लोगों को प्रेम का संदेश देते हैं. जानें विस्तार से...

etvbharat
मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की.

By

Published : Feb 9, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:38 PM IST

अमृतसर : मुस्लिम समुदाय ने स्वर्ण मंदिर के बाहर सांप्रदायिक सौहार्द के लिए नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वह सभी धर्म के लोगों को प्रेम का संदेश देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए बने हैं और प्रत्येक मनुष्य अपने धर्म का मानने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने प्रशासकों द्वारा स्वर्ण मंदिर में में नमाज अदा करने के लिए की गई व्यवस्था का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें इस पवित्र जगह पर नमाज अदा कर अच्छा महसूस हुआ.

इस अवसर पर सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि मुस्लिम भाइयों ने स्वर्ण मंदिर में नमाज अदा की.

उन्होंने कहा कि गुरु रामदास जी ने सभी धर्मों को इस पवित्र स्थान पर चार दरवाजों के जरिए आमंत्रित किया है. इस तरह के धार्मिक समारोह देश में धर्म के आधार पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हैं.

मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की.
सिख और मुस्लिम के बीच सांप्रदायिक सद्भाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा मुस्लिम समुदाय से जुड़े रहे हैं, जहां भी सरकारें मुसलमानों के साथ धक्का करती है, सिख समुदाय हमेशा उनके साथ खड़ा है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details