नई दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले दिनों यजीद के समर्थन में लगे नारों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आज विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रदर्शन किया. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सरकार से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी देश घोषित करवाने और भारत में पाकिस्तानी एंबेसी बंद करने की मांग की.
यजीद ने ही किया था इमाम हुसैन के बेटे को शहीद
शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने ईटीवी भारत से कहा कि पाकिस्तान में यजीद जिंदाबाद के नारे लगाए गए. यजीद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी था. यजीद के नाम पर नारे लगाने का मतलब है आतंकवाद को बढ़ावा देना. कल्बे जवाद ने कहा कि यजीद वह है, जिसमें इमाम हुसैन के बेटे को शहीद किया. उन्हें भूखा-प्यासा रखा. यजीद ने ही मदीना मुनव्वरा पर हमला किया और महिलाओं के साथ उत्पीड़न करवाया.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रदर्शन किया यजीद ने मक्के पर हमला करवाया और आग लगवाई थी
शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने ईटीवी भारत से कहा कि यजीद ने मक्के पर हमला करवाया और वहां आग लगवाई. पाकिस्तान में ऐसे आदमी के लिए नारे लगाए जा रहे हैं और वह अपने आप को मुसलमान कहते हैं. कल्बे जवाद ने कहा कि वहां पर यजीद के समर्थन में हो रही नारेबाजी इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को समर्थन दे रही है और इसलिए पाकिस्तान सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी सरकार घोषित किया जाना चाहिए.
आतंकवाद को नई शक्ल देना चाहता है पाकिस्तान
ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ईटीवी भारत से कहा कि पाकिस्तान का मुस्लिम मुल्क होते हुए भी यजीद जैसे शख्स की हिमायत करना साबित करता है कि पाकिस्तान अब यजीद के नाम को जोड़कर आतंकवाद को नई शक्ल देना चाहता है. हमारी भारत सरकार से मांग है कि यहां पर जो पाकिस्तान एंबेसडर हैं, उनको बुलाकर एतराज जताना चाहिए और उनसे माफी मंगवानी चाहिए या फिर पाकिस्तानी एंबेसी को बंद करवा देना चाहिए.