नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक मकान में सेंधमारी के समय पकड़े गए एक संदिग्ध चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान के तौर पर हुई.
पुलिस के मुताबिक घटना नौ जून की सुबह करीब चार बजे हुई, जब सलमान और एक और व्यक्ति ने पांडव नगर के ब्लॉक सी में एक घर में घुसने की कोशिश की.
सलमान को भीड़ ने पकड़ लिया और चोरी के संदेह में निर्ममतापूर्वक उसकी पिटाई की. इस दौरान सलमान का साथी वहां से भाग निकला.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाद में नाले के पास सलमान को पड़ा हुआ देखा. उसे सरकारी लाल बहादुर अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गयी लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती गई.