दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत - निर्ममतापूर्वक उसकी

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में चोरी के आरोप में सलमान नामक शख्स को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीड़ ने युवक को पीटा
भीड़ ने युवक को पीटा

By

Published : Jun 11, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक मकान में सेंधमारी के समय पकड़े गए एक संदिग्ध चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान के तौर पर हुई.

पुलिस के मुताबिक घटना नौ जून की सुबह करीब चार बजे हुई, जब सलमान और एक और व्यक्ति ने पांडव नगर के ब्लॉक सी में एक घर में घुसने की कोशिश की.

सलमान को भीड़ ने पकड़ लिया और चोरी के संदेह में निर्ममतापूर्वक उसकी पिटाई की. इस दौरान सलमान का साथी वहां से भाग निकला.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाद में नाले के पास सलमान को पड़ा हुआ देखा. उसे सरकारी लाल बहादुर अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गयी लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती गई.

चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा

पुलिस के मुताबिक एक बार फिर सलमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें-कर्नाटक : पुलवामा हमले की बरसी पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों को जमानत

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जसमीत सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है और आगे जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details