नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिये गये कर्नाटक के 17 विधायकों पर बुधवार को अहम फैसला दिया और उन्हें चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी. इस बाबत ईटीवी भारत ने भाजपा की प्रतिक्रिया जाननी चाही औरभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के नेता पी मुरलीधर राव से खास बातचीत की.
मुरलीधर राव ने कहा, 'हम उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की है. विधायकों के भविष्य में चुनाव लड़ने के फैसले का बीजेपी स्वागत करती है.'
गौरतलब है कि SC के फैसले के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है. इस पर राव ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अपनी विफलताओं को भाजपा के ऊपर मढ़ती रही है और लगातार दोषारोपण करती रही है, जो कि सही नहीं है.
मुरलीधर राव ने कहा कि जहां तक कर्नाटक की राजनीति का सवाल है, वहां बीजेपी की सरकार है. जेडीएस और कांग्रेस ने बगैर बहुमत के जबरदस्ती की सरकार का गठन किया था, जहां तक इन 17 विधायकों का सवाल है, पार्टी में उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं, यह पार्टी के नेतृत्व का सवाल है और यह पार्टी नेतृत्व ही तय करेगा.