दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज - murli manohar joshi will appear in cbi court

बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
मुरली मनोहर जोशी (फाइल)

By

Published : Jul 23, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 1:06 PM IST

लखनऊ:बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया.विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने वीडियो कान्फेंस के जरिये भाजपा के वयोवृद्ध नेता जोशी का बयान दर्ज किया. पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा भी शुक्रवार को इस मामले में बयान दर्ज कराये जाने की संभावना है.

वहीं, शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में अपना बयान दर्ज कराएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत के जज एस के यादव ने इस मामले में दोनों नेताओं के बयान दर्ज कराने के लिए तारीख तय की है.

बाबरी विध्वंस मामले में अब तक 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की विशेष अदालत रोजाना इस मामले की सुनवाई कर रही है. 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया गया है.

लालकृष्ण आडवाणी की शुक्रवार को होने वाली पेशी के पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात तकरीबन 30 मिनट तक चली. सूत्रों के मुताबिक, बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आडवाणी की पेशी से पहले दोनों नेताओं के बीच इसके अहम पहलुओं पर मुलाकात हुई है.

पढें:स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

दरअसल, अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाई दी गई थी. इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details