हैदराबाद : एक दुखद घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं मां की हालत गंभीर है. दरअसल मामला बुधवार को हैदराबाद के शमीरपेट में घटित हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला मां के द्वारा अपने बच्चे की हत्या और फिर आत्महत्या करने की लगती है.
पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई. शहर के बाहरी इलाके में शमीरपेट के पास फार्मा कंपनी में एक जूनियर वैज्ञानिक गोपीनाथ और उनकी पत्नी प्रीति की शादी पांच साल पहले हुई थी. इनके दो बेटे गौरव (4) और कौशिक (3) थे.