नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक आश्रम में एक साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना के निर्मल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बाल तपस्वी रूद्र पशुपतिनाथ की नांदेड़ के नंगथाना मठ में 23-24 मई की रात 1.30 बजे हत्या कर दी गई थी. मठ में रहने वाले एक अन्य शख्स की भी हत्या किए जाने की बात सामने आई थी.
घटना के संबंध में नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मागर ने कहा है कि मृतक साधु और हत्या के आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं. हत्या के मामले में कोई सांप्रदायिक पहलू समाने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना के निर्मल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि नांदेड़ जिले में एक साधु और अन्य सेवकदार की हत्या की घटना चौंकाने वाली और दर्दनाक है. राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
साधु समेत दो लोगों की हत्या इससे पहले विगत 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों को कार से बाहर खींच पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी तीनों किसी व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुंबई से गुजरात स्थित सूरत जा रहे थे.
पढ़ें : पालघर मामले पर शाह ने मांगी रिपोर्ट, उद्धव बोले- कोई धार्मिक वजह नहीं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
यह वीभत्स घटना गुरुवार (16 अप्रैल) को रात में 9.30 से 10 बजे के बीच हुई थी. पालघर में उनकी कार पर हमला किया गया और इस हमले में चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि (70), सुशील गिरि महाराज (35) और कार के ड्राइवर नीलेश तेलगडे (30) को हिंसक भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था.