दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिशूर: महिला चिकित्सक को दोस्त ने मारा चाकू, मौत - डॉक्टर सोना पर चाकू से हमला

विगत मंगलवार को डॉक्टर सोना पर चाकू से हमला हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी महेश फरार है.

murder of LADY DOCTOR in kerala
मृतका डॉक्टर सोना

By

Published : Oct 4, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 3:52 PM IST

त्रिशूर :कुट्टनैलूर में एक महिला डॉक्टर को उसके दोस्त ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान डॉक्टर सोना (30) के रूप में की गई है. वह मुवत्तुपुझा की रहने वाली थीं. बता दें सोना को उसके दोस्त महेश ने पिछले मंगलवार को चाकू मारकर घायल कर दिया था.

सोना और महेश मिलकर कुट्टनैलूर में एक डेंटल क्लीनिक चला रहे थे. महेश, पावारत्तति का रहने वाला और डॉक्टर सोना का बिजनेस पार्टनर था. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से महेश अब कर फरार है. इससे पहले सोना ने महेश के साथ वित्तीय मामलों को लेकर पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी.

ऐसा जानकारी मिली है कि इस बात की सूचना मिलने पर ही महेश ने डॉक्टर सोना पर चाकू से हमला किया. बता दें तलाकशुदा डॉक्टर सोना पिछले दो साल से महेश के साथ एक ही फ्लैट में रह रही थीं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details