पालनपुर :गुजरात में बनासकांठा के डीसा कस्बे में 12 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची के कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में उसके रिश्ते के भाई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक कुशल ओझा ने शनिवार को बताया कि पीड़िता का शव सुबह दंतीवाड़ा के मोती भाखड़ गांव के निकट एक सुनसान जगह से मिला.
अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या में प्रतीत होता है कि आरोपी ने 12 वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी की पहचान बच्ची के रिश्ते के भाई के रूप में की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.