दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉबलिंचिंग : पुलिस के सामने हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला - उत्तर प्रदेश कुशीनगर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हत्या के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

kushinagar
kushinagar

By

Published : Sep 7, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 6:09 PM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार की सुबह तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. बदमाश को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने की घेराबंदी

जानकारी के अनुसार, तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में सोमवार सुबह सुधीर उर्फ गुड्डू पुत्र मोहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद गांव वालों ने आरोपी की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी के बीच एक अपराधी असलहा लहराते हुए घर की छत पर चढ़ गया लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों से नहीं बच पाया. पकड़ने के बाद गांव वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ के कब्जे से आरोपियों को छुड़ाने में असफल रही. ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

दबंगों ने किए कई राउंड फायर
गौरतलब है कि रविवार रात भी इसी थाना क्षेत्र के बेदूपार गांव में किसी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किए गए कई राउंड फायर में चार लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति को दो गोली लगने के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है. तीनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मामले की जांच जारी
सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गुड्डू और गोली मारने के आरोपी, दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details