नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन 11 से 13 जून तक नाइजीरिया के दौरे पर होंगे. विदेश राज्य मंत्री के रूप में मुरलीधरन की यह पहली विदेश यात्रा है.
अपनी तीन दिवसीय यात्रा में मुरलीधरन अबुजा में 'डेमोक्रेटिक डे' समारोह में शामिल होंगे और 12 जून को नाइजीरियाई नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. उनके अफ्रीकी नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है, जो 'डेमोक्रेटिक डे' में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि, वी. मुरलीधरन 13 जून को लागोस भी जाएंगे.साथ ही वह अबुजा और लागोस दोनों में भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे.
आपकों बता दें कि,भारत-नाइजीरिया संबंध पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण रहे हैं और 2007 में द्विपक्षीय साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया गया.